देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार शाम भूकंप के झटकों से सनसनी फैल गई। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है।
उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डीएस पटवाल ने बताया कि तहसील मोरी, पुरोला एवम बड़कोट में भूकंप का झटका महसूस किया गया। उन्होंने बताया कि शाम 04 बजकर 52 मिनट पर यह झटके महसूस किये गए। इसका केंद्र हिमाचल प्रदेश औऱ रवाई वन रेंज में था। भूकंप की गहराई सतह से 10 किलोमीटर नीचे थी।
पटवाल ने बताया कि जनपद के बड़कोट, पुरोला और मोरी के पुलिस थानों एवम तहसीलदार, राजस्व उप निरीक्षको से भूकंप से सम्बंध में समन्वय स्थापित कर सूचना प्राप्त की गई हैं। जिनके अनुसार, वर्तमान समय तक उक्त क्षेत्र में भूकंप से किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं है।