दून घाटी में भी मनाया गया भारतीय योग संस्थान का 56वाँ स्थापना दिवस – Polkhol

दून घाटी में भी मनाया गया भारतीय योग संस्थान का 56वाँ स्थापना दिवस

मुख्यअतिथि स्वामी योगेश्वरानंद सरस्वती ने बतायी जल, जीवन और शुद्व सब्जी कैसे मिले सबको मुफ्त

देहरादून के गाँधी पार्क सहित सभी  केन्द्रों में भी धूमधाम से सम्पन्न हुये समारोह

देहरादून। इस बदलते परिवेश और बिगड़ती हमारी दिनचर्या पर प्रकाश डालते हुये मुख्य अतिथि स्वामी योगेश्वरानंद सरस्वती ने जल, जीवन और वायु की हमारे जीवन में कैसी उपयोगिता है और हमें क्या करना चाहिए जो हम दूषित  सब्जी,  गटर बाली  सब्जी नहीं जहर  खा रहे हैं। सब्जी शुद्ध और सभी को निशुल्क कैसे उपलब्ध हो, इसकी बड़ी आसान विधि भी सबको बताकर शुरुआत करने की सलाह दी तथा कैंसर फैला रहे प्लास्टिक युक्त भोजन व मिनरल रहित जहरीला पानी से बचे और शुद्व और मिनरल युक्त जल कैसे पियें, की विधि भी बताई साथ ही हम सभी के स्वतः ही निर्वंशी होने की साजिश के पर्दाफाश करते हुये इसके पीछे विदेशी शक्तियों के कुचक्र की ओर इशारा करते हुए उससे बचने एवं अपने वंश को आगे बढ़ाने को आवश्यक बताते  हुये रहस्योद्घाटन  किया तथा निरोग व हृष्टपुष्ट रहने और अपने बच्चों को रखने के महत्वपूर्ण विचार रखे।

प्रमुख व्यवसायी व योग प्रेमी विवेक अग्रवाल जी ने आश्वासन दिया कि व्यापार मंडल की ओर से शीघ्र देहरादून में पिछले वर्ष की तरह नि:शुल्क योग  शिविर के आयोजन के बारे में बताया कि वे आपस में शिविर के  लगाने पर विचार कर रहे है।

प्रान्तीय मंत्री  विरमानी जी ने नये योग केन्द्र खुलवाने व लोंंगो को “करो योग, रहो निरोग” की ओर प्रोत्साहित करने पर बल दिया।

देश व विदेश के सभी लगभग चार हजार योग केन्द्रों पर भारतीय योग संस्थान का 56वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसकी स्थापना 10 अप्रैल सन् 1967 को श्री प्रकाश लाल जी द्वारा की गयी थी। आज राम नवमी पर्व व नवरात्र पूजन में व्यस्तता के उपरांत भी दून घाटी के सभी योग केन्द्रों सहित देहरादून के गाँधी पार्क में पश्चिमी जिले के सभी केन्द्रों एकत्र होकर प्रातः धूमधाम से नित्य की योग, प्राणायाम व साधना के साथ तमाम योग प्रेमियों, योग साधकों एवं योग शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वैदिक आश्रम नालापानी, तपोवन से परम आदरणीय स्वामी योगेश्वरानंद सरस्वती जी, जो प्राकृतिक चिकित्सा पद्दति व योगा के शिविर जगह-जगह लगाकर लोगों में अलख जगाने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं, ने की।

प्रान्तीेय मंत्री श्री मोहन लाल विरमानी व दिल्ली से आये ओम प्रकाश डिसूजा, शशीकान्त दुबे, बिवेक अग्रवाल सहित प्रगति विहार (धर्मपुर) सोसायटी के अघ्यक्ष श्री के.एस.असवाल भी सम्मिलित हुये।

ज्ञात हो कि देहरादून में लगभग चालीस योग केन्द्र भारतीय योग संस्थान द्वारा नि:शुल्क जगह जगह चलाये जी रहे हैं तथा के एक नया केन्द्र नेहरूग्राम मे शुरू कराया जायेगा।

इस अवसर पर योग की देहरादून में अलख जगाने वाले मोक्ष विलीन परम पूज्यनीय गुरुजी राधेश्याम जोशी जी को भी याद किया गया।

ज्ञात हो कि आज पश्चिमी जिले के साथ साथ दक्षिणी जिला की श्रीमती रंजीता राणा द्वारा टर्नर रोड पर एवं पूर्वी जिला श्री एस एस भंडारी द्वारा आर्य समाज करनपुर में और युवा जिले श्री शशीकान्त दुबे जी द्वारा काली मन्दिर इनक्लेव में स्थापना दिवस मनाया गया  जहाँ तमाम योग  साधक और साधिकाओं  ने सहभागिता की।

पश्चिमी जिला प्रधान श्री सुधीर वर्मा, श्री अजीत पंवार, कोषाघ्यक्ष श्री योगेश मोहन अग्रवाल, श्री गोविन्द, श्री रमेश चन्द्र शर्मा, उप प्रधान श्री वी.के.सोनी ने माल्यार्पण कर व बैच लगाकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात डॉ सुधा गुप्ता एवं टीम के द्वारा सरस्वती वंदना के पश्चात योगासन व प्राणायाम कराये गये।

योगासनों के डेमो श्री सौरभ गुप्ता जी और नेहरू कालोनी केन्द्र की पूनम पंवार मैडम ने दिये। योगासनों के शुरुआत श्री रमेश शर्मा जी – केंद्र प्रमुख लक्ष्मण चौक ने पप्रासन, गहरे लम्बे श्वास, ओम ध्वनि व गायत्री मन्त्र से  कराई, श्री अशोक छट्वाल (क्षेत्रीय प्रधान) ने ताड़ासन, कटिचक्रासन करायें, श्रीमती अंजू बंसल (क्षेत्रीय मंत्री) ने सूर्य नमस्कार, श्रीमती रेखा घिल्डियाल  ने कोणासन, उष्ट्रासन, श्रीमती पवन कथूरिया ने भुजंगासन, श्रीमती ऋतु भाटिया (केंद्र प्रमुख, गाँधी पाक) ने मर्कटासन, श्रीमती पार्वती नेगी ने शवासन, भजन, श्री विनय कुमार सोनी ने सिंहासन, हँसी, श्री जितेन्द्र खर्बन्दा (केंद्र प्रमुख, आर्यसमाज मन्दिर, धामावाला) ने चन्द्रभेदी, भ्रामरी व श्रीमती गीता वर्मा (संगठन मंत्री) के द्वारा प्राणायाम, ध्यान के पश्चात श्रीमती मिथिलेश वर्मा के द्वारा भजन सुनाया गया।

मंच संचालक सुनील कुमार गुप्ता के द्वारा योग सामग्री, संस्थान साहित्य व योग मंजरी का परिचय भी दिया गया। श्री अजीत पँवार, (जिला मंत्री) ने भा-यो-स- का परिचय एवं नियमित साधना व प्राणायाम के लाभ के बारे में बताया।

कार्यक्रम के अन्तिम चरण में श्री सुधीर वर्मा ने मुख्य अतिथि स्वामी जी व प्रांतीय मंत्री विरमानी जी को शाल उढ़ा कर आभार व्यक्त किया। अन्त में प्रार्थना, शान्ति पाठ श्री सौरभ गुप्ता उप जिला मंत्री ने कराया। इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि स्वामी  योगेश्वरानन्द सरस्वती  जीत के जल,  जीवन और हमारे हानिकारक  खानपान के साथ साथ हमारे निरवंशी होने के सम्बन्ध में विचार जानपद हमें वास्तव में गौर करने व पन्ने के जरूरत प्रतीत होती है।  सुनिए उन्हीं के शब्दों में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *