मुंबई। अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल इतिहास में रणनीति के तहत रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
राजस्थान रॉयल्स टीम प्रबंधन ने रविवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2022 आईपीएल के 20वें मैच में विकेटों का पतन रोकने के मकसद से 10वें ओवर में अश्विन को नंबर छह पर बल्लेबाजी करने भेजा था। अश्विन ने रणनीति के तहत खेलते हुए एक छोर पर विकेट बचाया। वह आठ ओवर तक क्रीज पर जमे रहे और दो छक्कों की मदद से 23 गेंदों 28 रन बनाए। उन्हाेंने हालांकि 18वें ओवर में रिटायर्ड आउट होने का निर्णय लिया।
अश्विन के बाद रियान पराग, जो बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। पराग हालांकि ज्यादा बड़ा योगदान नहीं दे पाए और एक छक्के के सहारे चार गेंदाें पर आठ रन बनाकर आउट हुए।
दुनिया की बड़ी टी-20 क्रिकेट लीगों में से एक आईपीएल में यह रणनीति के तहत रिटायर्ड आउट का पहला निर्णय था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हालांकि पहले ऐसा हो चुका है। 2019 में दक्षिण एशियाई खेलों में भूटान के सोनम टौबगे मालदीव के खिलाफ 19वां ओवर खत्म होने के बाद रिटायर्ड आउट हो गए थे।

टी-20 क्रिकेट में यह फैसला लिया जा सकता जाता है, क्योंकि टी-20 क्रिकेट में पारी बहुत छोटी होती है और टीमें चाहती हैं कि इसमें जितना फायदा उठाया जा सके उठाएं। टीमें नहीं चाहती हैं कि एक अहम परिस्थिति में उस हालात का विपरीत बल्लेबाज ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करे, हालांकि कुछ कोच मानते हैं कि यह कदम अभी दूर है।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीवन फ्लेमिंग से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्रिकइंफो को बताया कि यह तो मुकाबले का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “ अगर आप अच्छे से हिट भी नहीं कर पा रहे हो तो भी समय आने पर एक अच्छी लड़ाई दिखेगी। कुछ खिलाड़ी खराब शुरुआत करते हैं और अंत एक बेहतरीन शतक के साथ करते हैं, आपने देखा भी होगा। मुझे वो लड़ाई पसंद है। यही इसकी खूबसूरती है, लेकिन किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए, केवल इसलिए कि वह ऐसा कर सकता है। यह कहते हुए कि आज मेरा दिन नहीं है, मैं आउट हो रहा हूं। ”