दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रामनवमी के अवसर पर रविवार को कथित रूप से मांसाहारी भोजन करने को लेकर छात्रों के दो समूहों में झड़प हो गई, जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं।
छात्रो का दावा मांसाहारी भोजन करने से रोका
सूत्रों ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर कथित रूप से मांसाहारी भोजन करने को लेकर छात्रावास के मेस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी छात्र संगठनों के बीच हुई हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें कई छात्र छात्र घायल हो गए।
वामपंथी छात्र संगठनों ने दावा किया कि एबीवीपी के छात्रों ने जेएनयू परिसर में रहने वाले छात्रों को मांसाहारी भोजन करने से रोका।
जम कर हुई नारेबाज़ी
एबीवीपी के छात्रों ने हालांकि दावा किया कि मांसाहारी भोजन को लेकर कोई समस्या नहीं थी। उन्हें रामनवमी मनाने से दिक्कत थी। हाथापाई के दौरान कई छात्र घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रदर्शनकारियों ने परिसर के मुख्य द्वार को जाम कर दिया और वहां नारेबाजी की।
जेएनयू की एक छात्रा ने दावा किया है कि रामनवमी के दिन हवन करने आई थी, इसलिए कांच की बोतल तोड़कर उसकी पिटाई की गई।