बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक गोकश तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि बीती रात एक सूचना के आधार पर पुलिस ने सिकंद्राबाद-गुलावठी मार्ग पर नत्थूगढ़ी गेट के सामने नाकाबंदी की। कुछ देर बाद सिकन्द्राबाद की तरफ से एक बाइक पर तीन लोग आते दिखाई दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की तथा भमरा की तरफ भागने लगे। भमरा रोड पर आम के बाग के पास बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और बदमाश आम के बाग में भागने लगे।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको गिरफ्तार किया गया तथा अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। घायल बदमाश की पहचान फरियाद निवासी मो पीर खाँ कस्बा के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिये सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया गया है।
उन्होने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का गौकश है जिसके विरुद्ध थाना गुलावठी व बीबीनगर पर गौकशी, गैंगस्टर, चोरी जैसे संगीन अपराधों के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।