मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग बरकरार रहने से बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 445 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 402 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी रही।
समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में मिलाजुला रुख रहा। सोना हाजिर 9.49 डॉलर प्रति औंस चढ़कर सप्ताहांत पर 1939.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 4.24 डॉलर प्रति औंस की बढ़त लेकर 1935.10 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं, सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 0.08 डॉलर प्रति औंस फिसलकर 24.57 डॉलर प्रति औंस रही।
बीते सप्ताह देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 445 रुपये की तेजी लेकर 52170 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। साथ ही सोना मिनी 1381 रुपये की छलांग लगाकर 52931 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई।
इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी 403 रुपये मजबूत होकर 67028 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साथ ही चांदी मिनी 292 रुपये महंगी होकर सप्ताहांत पर 67177 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।