लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार को इंदिरापुरम इलाके में एक झुग्गी बस्ती में लगी आग की चपेट में पास ही स्थित गौशाला के आने के कारण कई गायें जलकर मौत की शिकार हो गयी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेज कर पीड़ितों को हर संभव सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं।
जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित झुग्गियों में पड़े कबाड़ के ढेर में आग लगने को इस घटना की वजह बताया जा रहा है। झुग्गी बस्ती में लगी आग की चपेट में पास ही स्थित कनावनी में एक गौशाला भी आ गयी। इस गौशाला का संचालन सामाजिक संस्था श्री कृष्णा गौसेवा द्वारा किया जा रहा है। संस्था के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि कबाड़ में आग लगने के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया। इसके दायरे में गौशाला भी आ गयी। गौशाला में आग की लपटों की चपेट में आयी 100 से ज्यादा गायों की जल कर मृत्यु हो गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक योगी ने इस घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए 24 घंटों में पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। साथ ही प्रशासन को मौके पर पहुंचकर कर घटना से हुई क्षति का आंकलन करने को भी कहा गया है। अग्निकांड के बाद हरकत में प्रशासन ने आग पर काबू पाने के लिये तत्काल दमकल की गाड़ियों के घटनास्थल पर रवाना किया।