वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,063 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में से 1,984 मामले देश के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड से आये है, जबकि कोरोना संक्रमण के 47 नए मामलों की पुष्टि न्यूजीलैंड के सीमावर्ती इलाकों से हुई है।

उल्लेखनीय है कि इस समय 622 मरीजों का उपचार अस्पतालों में किया जा रहा है, जिसमें से 23 लोग गहन चिकित्सा इकाई में हैं। मंत्रालय ने बताया है कि इस दौरान संक्रमण से 16 मरीजों की मृत्यु हो गयी।