दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने जम्मू-कश्मीर की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की है क्योंकि वार्षिक तीर्थयात्रा तीन साल के अंतराल के बाद 30 जून को शुरू होने वाली है।
गृह सचिव बुधवार और गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आये हैं। गृह मंत्री अमित शाह भी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
इस दौरान श्री भल्ला ने खुफिया ब्यूरो के निदेशक और गृह मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के डीजी कुलदीप सिंह, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रमुख पंकज सिंह और अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक की।
गौरतलब है कि यह यात्रा तीन साल बाद फिर से शुरू हो रही है। वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और अगले दो वर्षों में कोविड -19 के कारण तीर्थयात्रा को रद्द करना पड़ा था।
गृह मंत्रालय ने 30 जून से 11 अगस्त के बीच होने वाली अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 50 कंपनियों की पहले ही मंजूरी दे चुका है।