ब्रुसेल्स। यूरोपीय संघ (ईयू) रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से प्रभावित लोगों के लिए मानवीय सहायता के रूप में और पांच करोड़ यूरो (लगभग 54.03 अमेरिकी डॉलर) आवंटित करेगा।
यूरोपीय संघ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार 4.5 करोड़ यूरो (लगभग 48.63 डॉलर) यूक्रेन में मानवीय परियोजनाओं के लिए आवंटित किये गये हैं, और 50 लाख यूरो (लगभग 5.4 डॉलर) पड़ोसी मोल्दोवा में परियोजनाओं के लिए आवंटित किये गये हैं, जहां सैकड़ों हजारों यूक्रेनी शरणार्थियों ने शरण ली है।
बयान के अनुसार, “नयी फंडिंग के साथ ही इस युद्ध के बाद यूरोपीय संघ की ओर से आवंटित कुल मानवीय सहायता निधि 14.3 करोड़ यूरो (लगभग 154.53 डॉलर) हो जायेगी। यह रकम आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं, सुरक्षित पेयजल और स्वच्छता तक पहुंच, आश्रय एवं सुरक्षा, नकद सहायता और लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ समर्थन प्रदान कर अनिवार्य मानवीय जरूरतों को पूरा करने के लिए आवंटित की गयी है।
यूरोपीय संघ ने बयान में कहा, “यूक्रेन में भीषण लड़ाई और मिसाइल हमलों के कारण लगातार महत्वपूर्ण नागरिक बुनियादी ढांचे नष्ट हाे रहे हैं, जिसके कारण मानवीय जरूरतें बहुत बढ़ गयी हैं।”