दाहोद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि दाहोद में 20 हजार करोड़ रुपये से कारखाना लगने वाला है। अब दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है भारत जो नौ हजार हार्स पावर के शक्तिशाली लोको बनाता है। इस नए कारखाने से यहां हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा। आसपास नए कारोबार की संभावनाएं बढ़ेंगी।
मोदी ने आज दाहोद में एक आदिवासी महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस पूरे क्षेत्र की आकांक्षा से जुड़ा एक और बड़ा काम आज शुरू हुआ है। दाहोद अब मेक इन इंडिया का भी बहुत बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। गुलामी के कालखंड में यहां स्टीम लोकोमोटिव के लिए जो वर्कशाप बनी थी अब वह मेक इन इंडिया को गति देगी। अब दाहोद में 20 हजार करोड़ रुपये से कारखाना लगने वाला है। मैं जब भी दाहोद आता था तो मुझे शाम को प्रकृति के साथ जीने का वहां अवसर मिलता था। लेकिन दिल में एक दर्द रहता था। मैं अपने आंखों के सामने देखता था कि धीरे-धीरे हमारे रेलवे का यह क्षेत्र पूरी तरह खराब होता चला जा रहा है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मेरा सपना था कि मैं फिर से एक बार इसको जिंदा करूंगा। इसको शानदार बनाउंगा। आज वो मेरा सपना पूरा हो रहा है कि 20 हजार करोड़ रुपये से आज मेरे दाहोद में कारखाना, इस पूरे आदिवासी क्षेत्र में इतना बड़ा इनवेस्टमेंट हजारों नौजवानों को रोजगार देगा।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आज भारतीय रेल आधुनिक हो रही है। बिजली करण तेजी हो रहा है। मालगाड़ियों के लिए अलग रास्ते बनाए जा रहे हैं। इन पर तेजी से मालगाड़ियां चल सकें ताकि माल ढुलाई तेज हो सस्ती हो इसके लिए देश में देश में ही बने हुए लोकोमोटिव बनाने आवश्यक हैं। इन इलेक्ट्रिक लोकोमाटिव की विदेशों में भी डिमांड बढ़ रही है। इस डिमांड को पूरा करने में दाहोद बड़ी भूमिका निभाएगा और मेरे दाहोद के नौजवान आपको जब भी दुनिया में जाने का मौका मिलेगा तो आपको देखने को मिलेगा कि आपके दाहोद में बना लोकोमाटिव दुनिया के किसी देश में दौड़ रहा है। जिस दिन उसे देखोगे आपके दिलों में कितना आनंद होगा।
मोदी ने कहा कि दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है भारत जो नौ हजार हार्स पावर के शक्तिशाली लोको बनाता है। इस नए कारखाने से यहां हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा। आसपास नए कारोबार की संभावनाएं बढ़ेंगी। आप कल्पना कर सकते हैं कि एक नया दाहोद बन जाएगा। कभी कभी तो लगता है अब हमारा दाहोद बडौदा की स्पर्धा में आगे निकलने के लिए मेहनत करके उठने वाला है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के दाहोद वर्कशॉप का लोकोमोटिव उत्पादन इकाई में अपग्रेडेशन के लिए आज शिलान्यास किया जहां 20000 करोड़ रुपये के निवेश से 9000 एचपी के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का निर्माण किया जाएगा।