मुंबई। शेयर बाजार ने गुरुवार को तेजी के साथ दिन की शुरुआत की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां 421.1 अंकों के इजाफे के साथ 57458.60 अंकों पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 98.05 अंकों की बढ़त के साथ 17,234.60 अंकों पर दस्तक दी।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी दिखाई दी। बीएसई का मिडकैप 154.64 अंक चढ़कर 24,714.37 अंक पर और स्मॉलकैप 182.27 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 29,155.50 अंक पर खुला।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 574.35 अंक की तेजी लेकर 57 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 57,037.50 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 177.90 अंक मजबूत होकर 17,136.55 अंक पर बंद हुआ था।