वाशिंगटन। अमेरिका ने यूक्रेन को फिक्स्ड विंग विमान की आपूर्ति करने के मुद्दे पर सफाई दी है और कहा है कि अमेरिका तथा उसके किसी सहयोगी देश ने यूक्रेन को फिक्स्ड विंग विमान की आपूर्ति नहीं की है।
पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पिछली ब्रीफिंग में गलती से कहा था कि अमेरिका के सहयोगियों ने यूक्रेन को फिक्स्ड विंग विमान प्रदान किया है।
अमेरिका के रक्षा विभाग ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा, ” किर्बी ने कहा कि यूक्रेन को अमेरिका या अन्य सहयोगी देश और भागीदारों द्वारा कोई फिक्स्ड विंग विमान नहीं दिया गया है।”
किर्बी ने स्पष्ट किया कि यूक्रेन को स्पेयर पार्ट्स दिए गए थे, जो ऐसे विमानों को ठीक करने में इस्तेमाल किए जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि किर्बी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मलेन के दौरान कहा था कि रूस के विशेष सैन्य अभियान के बीच यूक्रेन को मदद पहुंचाने के लिए विमानों के पुर्जों के अतिरिक्त विमान दिए गए हैं।