मुंबई। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद पर राजनीति और भी गरमाती जा रही है। बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी व सांसद नवनीत राणा ने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान कर दिया है। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं इस एलान के बाद से शिवसेना की कुछ महिला नेता भी ‘मातोश्री’ के बाहर डटी हुई हैं। इस बीच नाराज शिवसैनिको ने देर रात यहां से गुजर रहे भाजपा नेता मोहित कंबोज की कार पर हमला भी कर दिया।
नवनीत राणा का सवाल, शिवसैनिक बैरिकेड्स तोड़ कर गेट के अंदर कैसे आ गए?
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि हमें परेशान किया जा रहा है, मेरा सवाल है कि शिवसैनिक बैरिकेड्स तोड़ कर गेट के अंदर कैसे आ गए ? मैं नीचे जाऊंगी और गेट के बाहर भी जाऊंगी और मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी करूंगी। हमें कोई नहीं रोक सकता। सीएम लोगों को सिर्फ जेल में डालना जानते हैं।
हम उन्हें सबक सिखाने का इंतजार कर रहे: किशोरी पेडनेकर
मुंबई में ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पाठ पढ़ने को लेकर मुंबई की पूर्व मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा कि हम इंतजार कर रहे हैं, हम हनुमान चालीसा सामने रखेंगे। हम उन्हें सबक सिखाने का इंतजार कर रहे हैं।
शिवसैनिक हमारे आवास के बाहर हमला करने की कोशिश में: रवि राणा
वहीं सांसद नवनीत राणा के पति और विधायक रवि राणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पुलिस हमें घर से बाहर कदम रखने नहीं दे रही है। शिवसेना कार्यकर्ता हमारे आवास पर हमला करने की कोशिश कर रहे। हमने हमेशा ‘मातोश्री’ को मंदिर के रूप में माना है। उद्धव ठाकरे केवल राजनीतिक लाभ चाहते हैं।
नवनीत और रवि राणा अभी अपने खार स्थित घर पर मौजूद हैं। उम्मीद है कि वे कुछ देर में मातोश्री के लिए निकलेंगे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नवनीत राणा को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है।