नैनीताल/रुद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के सिडकुल में आंदोलनरत श्रमिकों की महापंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र ने देश का श्रीलंका जैसा हाल कर दिया है। महंगाई चरम पर है। सरकार महंगाई पर रोक लगाने में नाकाम रही है।
श्रमिकों के आंदोलन का समर्थन करते हुए टिकैत ने कहा कि श्रमिक 255 दिन से धरने पर बैठे हैं लेकिन श्रमिकों की सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यही हाल रहा तो गाजीपुर जैसा आंदोलन रुद्रपुर के सिडकुल में भी होगा। उन्होंने उन कंपनियों की भी आलोचना की और कहा कि जिन कंपनियों के लिए श्रमिकों ने खून पसीना बहाया उन्हीं ने सड़कों पर ला दिया है। काम से निकाल देना अन्याय है। किसान खेत में मेहनत करके पेट भर लेगा, लेकिन श्रमिक कहां जाएंगे। उन्होंने जिला प्रशासन व कंपनी प्रबंधन से इस मुद्दे का हल निकालने की मांग की है।