लखनऊ। धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जाने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले की सराहना करते हुये महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राज ठाकरे ने कहा कि यह महाराष्ट्र का दुर्भाग्य है कि यहां कोई योगी नहीं है बल्कि सिर्फ सत्ता भोगी हैं।
ठाकरे ने गुरूवार को ट्वीट किया “ धार्मिक स्थलों विशेषकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने के लिये मैं तहेदिल से योगी सरकार को बधाई देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं। दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में कोई योगी नहीं है बल्कि सिर्फ सत्ता भोगी हैं। मैं महाराष्ट्र सरकार की सदबुद्धि के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। ”
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने अथवा उनकी आवाज कम करने का अभियान छेड़ रखा है। 30 अप्रैल तक चलने वाले अभियान में 11 हजार से अधिक लाउडस्पीकर हटाये जा चुके है जबकि 40 हजार से अधिक की आवाज में कमी की जा चुकी है।