भावनगर। पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर मण्डल के ट्रैक मेन्टेनर को महाप्रबंधक ने संरक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु “मैन ऑफ द मन्थ” से सम्मानित किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद द्वारा आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भावनगर मण्डल के ट्रैक मेन्टेनर दीपक एन. वाघेला को संरक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने फरवरी-2022 के लिए “मैन ऑफ द मन्थ” अवार्ड से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार समारोह पश्चिम रेलवे के मुख्यालय-चर्चगेट में आयोजित किया गया।
महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने भावनगर मण्डल के ट्रैक मेन्टेनर दीपक एन. वाघेला को मेडल, योग्यता प्रमाण-पत्र एवं नकद प्रदान कर सम्मानित किया। भावनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनोज गोयल ने जीएम अवार्ड मिलने पर श्री दीपक एन. वाघेला को बधाई दी एवं प्रशंसा कर प्रोत्साहित किया।
वाघेला, ट्रैक मेन्टेनर ठंड के मौसम में पेट्रोल मैन के रूप में 17 फरवरी को ड्यूटी पर थे। जी. नं. 22 की गैंगबीट के किमी 120/7 से 123/8 के बीच 00.00 बजे से 08.00 बजे के शिफ्ट में कार्यरत थे। इस दौरान लगभग 00.35 बजे गश्त करते हुए उन्होंने देखा कि आर. ई. विभाग का ओएचई तार किमी 121/8 से 122/0 के बीच पटरी पर पड़ा है। उन्होंने तुरंत ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर, धोला से मोबाइल फोन द्वारा संपर्क कर उपरोक्त घटना के संबंध में बताया कि ओएचई के तार पटरी पर पड़े हैं, इसलिए तत्काल यातायात स्थगित करें। उन्होंने आरपीएफ धोला से भी संपर्क किया, मोबाइल फोन पर एसएसई (पी-डब्ल्यूएवाय) सीहोर को भी उपरोक्त मामले की जानकारी दी। इस कारण इनकी सतर्कता और शीघ्र कार्रवाई के कारण होने वाली संभावित दुर्घटना को टाला जा सका। तत्पश्चात आरई विभाग ने फुल ब्लॉक (02.40 बजे से 05.45 बजे) लेकर तार को हटाकर ट्रैक को साफ किया।