केरल के मुख्य सचिव ने गुजरात में सीएम डैशबोर्ड का लिया जायजा – Polkhol

केरल के मुख्य सचिव ने गुजरात में सीएम डैशबोर्ड का लिया जायजा

गांधीनगर।  गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से केरल के मुख्य सचिव वी.पी. जॉय ने गुरुवार को शिष्टाचार भेंट कर सीएम डैशबोर्ड का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री श पटेल के गांधीनगर स्थित आवास पर कार्यरत और सीएम से सिटीजन को जोड़ने वाले सीएम डैशबोर्ड की समग्र कार्यप्रणाली के अध्ययन और बारीकी से निरीक्षण के जरिए जानकारी हासिल करने के लिए केरल सरकार के मुख्य सचिव वी.पी. जॉय ने आज सीएम डैशबोर्ड का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री आवास पर लगभग ढाई से तीन घंटे तक ठहरकर उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन और सचिव ने उन्हें सीएम डैशबोर्ड की विशेषताओं और व्यापक कार्यपद्धति के बारे में समझाया। मुख्य सचिव पंकज कुमार भी इस मौके पर उपस्थित थे।

केरल के मुख्य सचिव ने एक नई पहल के रूप में गुजरात द्वारा संपूर्ण रियल टाइम मॉनिटरिंग के क्षेत्र में अद्यतन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर विकसित की गई इस कार्यपद्धति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लोगों को मिलने वाली विभिन्न सरकारी सेवाओं की निगरानी की यह प्रणाली और लाभार्थियों का फीडबैक प्राप्त करने का यह कार्य तंत्र सुशासन की एक नई दिशा है।

वी.पी. जॉय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पब्लिक सर्विसेज डिलीवरी सिस्टम यानी लोक सेवा प्रदायगी तंत्र और जनहित योजनाओं की पारदर्शी तथा रियल टाइम निगरानी के लिए गुजरात द्वारा अपनाई गई इस पहल का अध्ययन करने का सुझाव दिया था। इस संदर्भ में वे केरल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड की कार्यपद्धति से अवगत होने को आए हैं। सीएम डैशबोर्ड की इस अभिनव पहल का विस्तृत ब्यौरा केरल के प्रतिनिधिमंडल को देते हुए बताया गया कि राज्य में 26 सरकारी विभागों तथा जिला व तहसील स्तर के कार्यालयों द्वारा जनहितकारी योजनाओं का लाभ, राज्य परिवहन (एसटी), बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के आसानी से उपलब्ध होने की सारी जानकारियों की रियल टाइम निगरानी गांधीनगर से सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से हो सकती है।

गुजरात के सभी जिलों और अलग-अलग सभी प्रशासनिक विभाग तथा उनकी योजनाओं की निगरानी सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म पर 3400 पूर्वनिर्धारित संकेतकों के मार्फत की जाती है। इस प्लेटफॉर्म से ही मुख्यमंत्री राज्य के सभी महत्वपूर्ण अधिकारियों के प्रशासनिक कार्यों का लगातार निरीक्षण करते हैं। इतना ही नहीं, कोरोना महामारी के दौरान हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति और दवाइयों की उपलब्धता आदि के बारे में भी सारी जानकारियां इस डैशबोर्ड की वीडियो वॉल के जरिए प्राप्त की जा सकी थी।

केरल के मुख्य सचिव ने सारे विषयों को जानने में गहरी दिलचस्पी दिखाई और लाभार्थी फीडबैक सिस्टम की कार्यरत पद्धति की भी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *