जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा है कि प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिये प्रतिबद्ध है और शक्ति मिशन के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है।
शुक्ला ने शुक्रवार को जौनपुर जिले में सुजानगंज के अचकारी गांव में भाजपा की राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के आवाज पर एक कार्यक्रम मे भाग लेने के पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि योगी सरकार महिलाओं की दशा सुधारने के लिये प्रतिबद्ध है। महिलाओं की बेहतरी के लिये गांव- गांव में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं काम कर रही हैं। उन्होंने कहा की हमारी सरकार महिला सुरक्षा के लिये भी प्रतिबद्ध है। एंटी रोमियो के माध्यम से महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार की मंशा है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को नर्सरी स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जाये, जहां बच्चों को प्राथमिक शिक्षा भी मिल सके। राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आंगनबाड़ी केन्द्र के अपने भवन हों, इसके लिये भी सरकार काम कर रही है।
उन्होंने जौनपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी(डीपीओ) को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा दिया जाने वाला पुष्टाहार सभी लाभार्थियों को समय से उपलब्ध कराया जाये, ऐसा नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।