दिल्ली। जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को नए सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया।
अब तक सेना उप प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे जनरल पांडे ने आज सेवानिवृत्त हुए जनरल मनोज मुकुंद नरवणे से कार्यभार संभाला। वह 29 वें सेना प्रमुख हैं। वह सेना प्रमुख बनने वाले इंजीनियर कोर के पहले अधिकारी हैं।
इससे पहले वह पूर्वी सैन्य कमान के प्रमुख के रूप में चीन , म्यांमार तथा बांग्लादेश से लगने वाली सीमा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
जनरल पांडे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं और उन्हें 1982 में इंजीनियर कोर में कमीशन मिला था। उन्होंने ऑपरेशन पराक्रम के दौरान जम्मू कश्मीर के पल्लनवाला सेक्टर में 117 इंजीनियर रेजीमेंट की कमान संभाली थी।