जयपुर। राजस्थान में पूर्वी नहर परियोजना से जयपुर जिले की सभी तहसीलो को जोड़ने की मांग को लेकर किसानों ने आज यहां कलेक्ट्री कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
भारतीय किसान संघ से जुडे हुए किसानों की मुख्य मांग यह थी कि गत वर्षों से चली आ रही पूर्वी नहर से जयपुर जिले की सभी तहसीलो को जोडने की स्थिति स्पष्ट करें और यमुना नदी से अभी राजस्थान को 1 .119 बीसीएम पानी मिलता है,उस पानी की मात्रा बढाई जाए।
गौरतलब है कि जयपुर जिले की विराटनगर, कोटपूतली, शाहपुरा ,चौमू, बस्सी तहसील का नाम अभी तक किसी भी योजना में शामिल नहीं है। सरकार के पास अभी तक स्पष्ट रोडमेप नहीं है। जयपुर जिले में पानी कहां से आएगा कब तक आएगा। इन मांगों को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
संभाग प्रचार प्रमुख डा लोकेश कुमार चन्देल ने बताया कि ज्ञापन में भारतीय किसान संघ ने जयपुर जिले में पानी के अभाव से बोरिंग फेल हो गए हैं, कुएं सुख गए ,तालाब, बावडिया में वर्षो से पानी नहीं आया है।