मुम्बई। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले में दोनों टीमों की नजरें जीत हासिल करने पर लगी होंगी जिससे प्लेऑफ के लिए उनकी राह खुल सके। राजस्थान 10 मैचों में 12 अंकों के साथ तालिका में तीसरे और पंजाब 10 मैचों में 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।
राजस्थान को जीत 14 अंकों पर और पंजाब को जीत 12 अंकों पर पहुंचा देगी जबकि हार की सूरत में दोनों टीमों के लिए शेष मुकाबले करो या मरो वाले बन जाएंगे।
राजस्थान की उम्मीदें उनकी रन मशीन जॉस बटलर पर टिकी रहेंगी। बटलर दस मैचों में 65.33 की औसत से 588 रन के साथ इस सीज़न के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 155.65 की स्ट्राइक रेट से दस पारियों में 386 रन बनाए हैं। साथ ही वह वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाज़ी करना भी पसंद करते हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने दुनिया में किसी भी अन्य स्टेडियम की तुलना में यहां अधिक रन बनाए हैं: 24 मैचों में 148.06 की स्ट्राइक रेट से 764 रन।
आईपीएल के इस सीज़न में एकमात्र श्रीलंकाई बल्लेबाज़ पंजाब के भानुका राजपक्षे ने छह पारियों में में चार बार 30 से ज़्यादा रन बनाये हैं । हालांकि इस सीज़न में अभी तक उन्हें बड़ा स्कोर नहीं मिला है, लेकिन यह मैच उन्हें बड़ा स्कोर बनाने का मौक़ा दे सकता है।
पंजाब के कैगिसो रबादा इस सीज़न में नौ मैचों में 17 विकेट लेकर संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। राजस्थान के ख़िलाफ़ पांच मैचों में नौ विकेट लिए हैं। साथ ही वानखेड़े में आठ टी20 मैचों में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं।
भले ही जॉस बटलर ने इस सीज़न में राजस्थान के लिए सबसे अधिक सुर्ख़ियां बटोरी हों, लेकिन उनके कप्तान संजू सैमसन ने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। उन्होंने इस सीज़न में स्पिनरों के ख़िलाफ़ सबसे अधिक छक्के मारे हैं । स्पिनरों का सामना करते हुए सिर्फ़ 82 गेंदों में 14 सिक्सर लगाए हैं। पंजाब के ख़िलाफ़ 2018 के बाद से वह बढ़िया फ़ॉर्म में रहे हैं। उन्होंने आठ मैचों में 45.38 की औसत और 163.51 की स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए हैं।
राजस्थान के आर अश्विन की गेंदबाजी फॉर्म इस सीज़न में दो हिस्सों में बंट गई है। पहले पांच मैचों में उन्होंने सिर्फ़ एक विकेट लिया, हालांकि बाद के पांच मैचों में उन्होंने सात विकेट लिए हैं। उन्होंने राजस्थान के लिए कुछ महत्वपूर्ण भी पारियां खेली हैं।
राजस्थान के शिमरॉन हेत्माएर इस सीजन के सर्वश्रेष्ठ फ़िनिशरों में से एक रहे हैं, जिन्होंने दस मैचों में 163.52 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं। वह इस सीज़न में आख़िरी के ओवरों में 215.11 के स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं।