भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में एक मकान में आग लगने के कारण सात लोगों की मृत्यु की हृ़दयविदारक घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के आश्रितों को चार चार लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है।
चौहान ने कहा कि इस घटना की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। लापरवाही सामने आने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि इंदौर में एक मकान में आग लगने के कारण सात लोगों की जिंदा जलकर मरने की खबर अत्यंत हृदय विदारक है। इसकी जांच के आदेश भी दिए गए हैं और मृतकों के आश्रितों को चार चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।