देहरादून। सुराज सेवा दल द्वारा ऊर्जा विभाग की अघोषित बिजली कटौती / महंगाई की मार में बिजली की दामों की असहनीय बढ़ोतरी /ऊर्जा विभाग द्वारा मातृशक्ति का अपमान एवं ऊर्जा विभाग द्वारा संपूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में संलिप्तता होने के बावजूद भी दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई ना करने के विरोध मेंआज धरना प्रदर्शन किया गया।
सुराज सेवा दल की प्रदेश अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ श्रीमती कावेरी जोशी की अगवाई में आज 9 मई 2022 को यूपीसीएल एवं पिटकुल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार द्वारा विभिन्न पदों पर रहते हुए किए गए भ्रष्टाचार की एसआईटी /सीबीआई से जांच कराने सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर ऊर्जा भवन में जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया! श्रीमती जोशी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को ध्यान दिलाया कि जगत कल्याणकारी पूज्य श्री बाबा केदारनाथ जी धाम के कपाट खुलने के दिन वहां बिजली- बत्ती गुल होना शुभ संकेत नहीं है! करोड़ों रुपए के टेंडरों के अप्रूवल देने के बाद भी बत्ती गुल क्यों? सारे विभागों के अधिकारी उपस्थित थे तो वहा प्रबंध निदेशक, ऊर्जा विभाग उपस्थित क्यों नहीं? श्री अनिल कुमार प्रबंध निदेशक ने इतने बड़े गुनाह को छुपाने के लिए मातृभूमि का ऋण चुकाने के लिए अपनी पूरी सेवा अपने दुर्गम पहाड़ों में देने वाले सेवानिवृत्त के निकट खड़े निर्दोष श्री दशरथ सिंह चौधरी पर निलंबन की तलवार चलाकर अपने आपको प्रदेश की जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं? यही कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता! मेरे सात खून माफ है! लेकिन मैं पहाड़ियों की बलि चढ़ा कर पहाड़ी मुखिया को प्रसन्न रहो प्रसन्न रहो की खबरें अखबारों में छपा कर वाहवाही लूटता रहूंगा! इतना ही नहीं एक और महापाप कि देहरादून में कई ऐसे अफसरों की फौज ऊर्जा भवन में ए०सी० की हवा खा रही है! जिसने आज तक देहरादून से बाहर कदम नहीं रखा! उन्हें छोड़ते हुए सिर्फ पहाड़ों में लंबी सेवा दे चुके श्री मनोज सती ही पहाड़ चढ़ाने के लिए दिखा! माननीय मुख्यमंत्री जी ध्यान दीजिए श्री अनिल कुमार भ्रष्टाचार के कारण दोनों ऊर्जा निगमों को बर्बाद तो कर चुके हैं! और अब नेस्तनाबूद करने की तैयारी चल रही है ! लेकिन इन्होंने दोनों निगमों पहाड़ बनाम मैदान का विष फैला दिया है! श्री बाबा केदार आपसे बहुत कुछ कह रहे हैं! की श्री अनिल कुमार जी ने अति कर दी है अब इनके भ्रष्टाचार की इतिश्री करने का वक्त आ गया है! नियमों को ताक पर रखकर स्थानांतरण को एक कमाई का उद्योग बना दिया है! देहरादून से लगभग 500 किलोमीटर से अधिक दूरी पर पिथौरागढ़ में तैनात अधीक्षण अभियंता को देहरादून का चार्ज देना सरकार एवं शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाना है! श्रीमती जोशी ने कहा कि हम बाबा केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ माँ पूर्णागिरि जी से अपने प्रिय भाई एवं प्रदेश के मुखिया यशस्वी युवा एवं ऊर्जावान माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को चंपावत उपचुनाव में भारी मतों से विजयी बनने की कामना करते हैं! वहीं दूसरी ओर न्याय के देवता गोल्जु महाराज जी से भी यह प्रार्थना करते हैं! कि हमारे युवा ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री धामी जी अनिल कुमार प्रबंध निदेशक यूपीसीएल के भ्रष्टाचार तांडव नृत्य के बाद बर्बाद हो चुके ऊर्जा निगमों एवं प्रदेश को नेस्तनाबूद होने से बचाने की ओर खींचते हुए उनके भ्रष्टाचार पर जीरोटोलरेंस के विकल्प रहित संकल्प को पूरा करने की शक्ति प्रदान !करें श्रीमती जोशी ने बताया कि अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत रहते हुए अनिल कुमार पर पिटकुल की अधीक्षण अभियंता महिला कर्मी द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच मात्र एक मुख्य अभियंता से लीपा पोती कर आवाज दबाना राज्य आंदोलनकारियों मातृ शक्ति का अपमान बताते हुए इसमें जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा विशाखा केस में दिए गए निर्देशों के अनुसार महिलाओं की बहुमत वाली कमेटी से जांच करा कर मातृशक्ति को न्याय दिलाया जाय! सुराज सेवा दल के अध्यक्ष श्री रमेश जोशी ने कहा कि श्री अनिल कुमार प्रबंध निदेशक यूपीसीएल बिजली प्रबंध में विफल होने के कारण अघोषित बिजली कटौती एवं महंगी बिजली और ऊर्जा विभाग की तमाम अनियमितताओं के दोषियों को सजा दिलाएं श्री जोशी ने कहा कि कैग द्वारा पिटकुल का ऑडिट करने पर अपनी जांच रिपोर्ट में 50 करोड़ के घोटाले का खुलासा किया है! कि यह घोटाला लगभग 125 करोड़ का है! कैग ने घोटाले का खुलासा करते हुए कहा है कि उत्तराखंड प्रोक्योरमेंट रूल्स की धज्जियां उड़ाते हुए किस प्रकार से जो कंपनियां इन ट्रांसफार्मरों के लिए अधिकृत थी ही नहीं उनको कैसे टेंडर दिया गया श्री जोशी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रबंध निदेशक यूपीसीएल हमारी तमाम मांगों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर इस प्रदेश की देवतुल्य जनता को अवगत कराएं एवं दोषों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करें इस अवसर पर सुराज सेवादल के सैकड़ों कार्यकर्ता जिनमें राजेंद्र पन्त, सुंदर प्रकाश सुदेश उमेश मोहिनी मोनिका शशि उज्जवल संजय निखिल नीतू पूजा पदमा पूनम विनीता सोनिया विक्की राजेश सुनीता सुरेंदर सुचेत योगेश सनी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। उक्त जानकारी एक प्रेस नोट में सुराज सेवा दल ने दी।