दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने डालर के मुकाबले रुपए में रिकार्ड गिरावट काे लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए और देश जिस संकट की तरफ बढ़ रहा है उससे निपटने के उपाय करने चाहिए।
गांधी ने सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा “रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 77.40 रुपए प्रति डालर तक गिर चुका है। प्रधानमंत्री पहले ही पेट्रोल और डीजल के दाम 100 रुपए से ज्यादा करने और रसोई गैस सिलेंडर-एलपीजी के दाम 1000 रुपए तक पहुंचाने का अपना लक्ष्य हासिल कर चुके हैं। अब रुपये की बारी उसे 100 रुपए प्रति डालर की तरफ ले जाने की है।”
उन्होंने कहा “देश एक बड़े आर्थिक संकट के घेरे में है। यह घेरा निरंतर बदतर स्थित की तरफ बढ़ रहा है और ऐसी स्थिति की तरफ जा रहा है जिसे देश के लोगों ने पहले कभी नहीं देखा। प्रधानमंत्री देश की आर्थिक और सामाजिक वास्तविकताओं को हमेशा के लिए छुपा कर नहीं रख सकते। यह वास्तविक स्थिति को स्वीकार कर उसके समाधान के लिए कदम बढ़ाने का बेहतर समय है इसलिए इस वक्त इधर उधर ध्यान भटकाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।”