भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण संबंधित उच्चतम न्यायालय के फैसले पर कहा कि कांग्रेस ने इस वर्ग को आरक्षण से वंचित रखने की साजिश की और फैसले पर अध्ययन के बाद भाजपा सरकार आगे के कदम उठाएगी।
शर्मा ने अपने बयान में कहा कि राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव कराने के लिए ईमानदारी से प्रयास किए हैं। न्यायालय के फैसले पर सरकार विधि विशेषज्ञों के साथ उसका अध्ययन कराएगी और आगे के कदम उठाएगी। सरकार चाहती है कि पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ हों।
शर्मा ने कांग्रेस नेताओं से सवाल किया कि जब कांग्रेस सरकार में थी और पंचायत चुनाव कराने की जिम्मेदारी उनकी थी तब सरकार ने 27 प्रतिशत आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट कराने के प्रयास क्यों नहीं किए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने यह सब न करते हुए योजनाबद्ध तरीके से चुनाव में व्यवधान डालने का काम किया। कांग्रेस इस चुनाव को सुप्रीम कोर्ट तक ले गई, जिसके कारण आज यह स्थिति बनी है।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने आराेप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग के साथ धोखा किया है और श्री कमलनाथ को इस वर्ग से माफी मांगना चाहिए।