मुख्यमंत्री धामी के चुनाव को प्रभावित कर सकता है ऊर्जा निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार : कावेरी जोशी – Polkhol

मुख्यमंत्री धामी के चुनाव को प्रभावित कर सकता है ऊर्जा निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार : कावेरी जोशी

देहरादून। सुराज सेवा दल की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती कावेरी जोशी ने यूपीसीएल एवं पिटकुल के प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार द्वारा विभिन्न पदों पर रहते हुए किए गए भ्रष्टाचार की एसआईटी या सीबीआई ईडी से जांच की मांग कराने सहित 13 सूत्रीय बिंदुओं से संबंधित सूचनाएं बार-बार अनुरोध करने के बाद भी उन्हें उपलब्ध कराने के स्थान पर उन्हें आज समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सुराज सेवा दल की महिलाओं के विरुद्ध माननीय न्यायालय सिविल जज (सीडी) मैं मुकदमा दर्ज करके उनके कार्यालय में अपनी जांच एवं प्रदेश की जनता एवं प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं से जुड़ी मांगों के विरुद्ध उनके शांतिपूर्ण अहिंसात्मक धरना/ प्रदर्शन पर 200 मीटर तक की परिधि में निषेधाज्ञा के आदेश पारित कराकर उत्तराखंड की मातृशक्ति का अपमान किया है!

उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि श्री अनिल कुमार ईमानदार है तो वह उन्हें उनकी 13 सूत्री मांगों से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध कराएं! और फिर समाचार चैनलों में बैठकर उनके साथ चर्चा करें! जिससे प्रदेश की जनता को दूध का दूध और पानी का पानी पता चल जाएगा! सूचनाएं देने से क्यों भाग रहे हैं प्रबंध निदेशक? उन्होंने इसे विभागीय धन एवं पद का दुरुपयोग बताते हुए सभी राजनीतिक दलों एवं गैर राजनीतिक महिला संगठनों से श्री अनिल कुमार की तानाशाही का एकजुट होकर पुरजोर विरोध करने की अपील करते हुए माननीय मुख्यमंत्री से श्री अनिल कुमार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की !उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को महिलाओं के इस अपमान का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार को तत्काल पद से हटाकर इनके पिटकुल एवं यूपीसीएल कार्यकाल के सभी टेंडरों, मूल्यवृद्धि,बिजली कर एवं विक्रय की एसआईटी /सीबीआई या ईडी से जांच करानी चाहिए अन्यथा माननीय मुख्यमंत्री के चंपावत उपचुनाव में श्री अनिल कुमार द्वारा मातृशक्ति का किया गया यह अपमान का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है!  ऊर्जा निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सरकार व शासन की चुप्पी मुख्यमंत्री धामी के चुनाव को प्रभावित कर सकती है।
श्री अनिल कुमार प्रबंध निदेशक निरंतर उत्तराखंड के मातृशक्ति का अपमान कर रहे हैं तथा अपने धन बल एवं पद प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए उनकी आवाज को दबा रहे हैं! श्रीमती कावेरी जोशी ने कहा कि श्री अनिल कुमार प्रबंध निदेशक पर पूर्व में पिटकुल की अवर अभियंता उत्तराखंड की बेटी द्वारा यौन उत्पीड़न जैसे संगीन आरोप लगाए !माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा विशाखा केस में दिए गए निर्देशों के विपरीत महिला प्रतिनिधित्व वाली जांच समिति आधार पर केवल एक पुरुष अभियंता से जांच कराकर उसकी आवाज को दबा दिया गया !उन्होंने माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार एक बाहरी समिति सदस्य सहित महिलाओं की प्रतिनिधित्व वाली समिति से यौन उत्पीड़न की जांच कराकर मातृशक्ति को न्याय देने की मांग माननीय मुख्यमंत्री जी से की है!
श्री अनिल कुमार प्रबंध निदेशक के पिटबुल में विभिन्न पदों पर रहते हुए मैसर्स ईशान कंपनी द्वारा फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाने के संबंध में पीटकुल के जीएम लीगल श्री प्रवीण टंडन द्वारा अपनी जांच आख्या में इसे फर्जी बताते हुए इसकी स्टेट विजिलेंस से जांच कराने तथा पिटकुल में ठेकेदारों के साथ कुछ अधिकारियों के गठजोड़ की भी स्टेट विजिलेंस से जांच कराने की मांग की गई! किंतु पत्रावली को दबा दिया गया ! कैग द्वारा लगभग 50 करोड़ के ट्रांसफार्मर खरीद में उत्तराखंड सरकार के प्रोक्योरमेंट रोल्स का उल्लंघन करते हुए सबसे कम दर वाली कंपनी मैसेज एलस्टान को छोड़कर नंबर दो दर वाली कंपनी आई एम पी जोकि 160 एमवीए के ट्रांसफार्मर के लिए अधिकृत नहीं थी! उसे ठेका देने के भ्रष्टाचार का खुलासा 5 वर्ष पूर्व किया गया है ! कैग के द्वारा खोले गए इस भ्रष्टाचार को भी फाइलों में दफन कर दिया गया! पिटकुल में प्राइस वेरेशन करके कुछ ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने की शिकायत निदेशक वित्त द्वारा की गई है किंतु इसे भी दबा दिया गया! यूपीसीएल में भी करोड़ों की प्राइस वेरियंस का खेल खेला गया! मात्र 1 नवंबर से 7 जनवरी तक 2 माह 8 दिन में कई करोड़ों रुपए के कार्यों को अप्रूवल दे दी गई है! बिजली प्रबंध में विफल होने पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती में दोहरे मानक अपनाकर शहरी और ग्रामीण जनता में झगड़ा करा कर सरकार की छवि खराब कर रहे हैं ! महंगी बिजली खरीदकर उद्योगपतियों को सस्ती दरों में बेचकर प्रदेश की जनता और प्रदेश के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं से उसकी वसूली करने के लिए विद्युत नियम नियामक आयोग मैं बिजली दरें बढ़ाने की साजिश कर रहे हैं! जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! यूपीसीएल में स्थानांतरण को उद्योग बना दिया गया है !
महिला नेत्री ने कहा कि वह यूपीसीएल एवं पिटबुल के बचाने तथा प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलि देने को भी तैयार है !उन्होंने कहा कि वह माननीय न्यायालय के समक्ष साक्ष्यों के साथ अपनी बात रखते हुए श्री अनिल कुमार प्रबंध निदेशक के द्वारा विभिन्न पदों पर रहते हुए बड़ाई गई वित्तीय अनियमितताओं के द्वारा प्रकाश में लाए गए घोटाले तथा श्री प्रवीण टंडन जीएम लीगल द्वारा कुछ फर्म एवं विभागीय अधिकारियों के गठजोड़ तथा मैसेज ईशान के फर्जी प्रमाण पत्रों की सीबीआई से जांच करने की मांग करेगी !सहायक अभियंता से सीधी भर्ती के साक्षात्कार में नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है!
श्रीमती कावेरी जोशी ने कहा कि श्री अनिल कुमार प्रबंध निदेशक ऊर्जा भवन में स्वयं उपद्रव एवं हिंसा फैला कर मातृशक्ति की छवि खराब करना चाहते थे !लेकिन श्री अनिल कुमार प्रबंध निदेशक की घृणित मानसिकता को देखते हुए हमने अपने पत्र द्वारा पहले ही उन्हें अपने सीसीटीवी कैमरे ठीक करने का पत्र भेज दिया था! अन्यथा जिस प्रकार पत्रकार के नाम पर श्री अनिल कुमार प्रबंध निदेशक का पक्ष रखने आए एक व्यक्ति द्वारा अभद्रता करके हिंसा फैलाने का प्रयास किया गया जिससे हमारी महिलाओं द्वारा सूझबूझ के साथ विफल कर दिया गया! श्रीमती जोशी ने कहा कि अब उनका आंदोलन रुकने वाला नहीं है! यह पूरे प्रदेश में जोर-शोर से चलाया जाएगा! हम तो चाहते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जी हमारे भाई भारी मतों से जीतें! लेकिन मातृशक्ति के इस अपमान एवं भ्रष्टाचार के कारण यदि माननीय मुख्यमंत्री जी के चुनाव में फर्क पड़ेगा तो इसके लिए श्री अनिल कुमार प्रबंध निदेशक पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *