श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में सोमवार देर रात आवारा कुत्तों के झुंड ने एक गौशाला में घुसकर 14 भेड़ों को मार डाला और 13 अन्य को काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस ने मंगलवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गंदेरबल से लगभग 20 किलोमीटर दूर सरफराव में मुबारक अहमद रैना की गौशाला में आवारा कुत्तों का एक समूह घुस गया और 14 भेड़ों को मार डाला। हमले में 13 भेड़ें गंभीर रूप से घायल भी हो गयीं।
सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को हुए हमले के वक्त गौशाला में करीब 27 भेड़ें मौजूद थे।
भेड़पालन विभाग के अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया गया, जो नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र में घायल भेड़ों का इलाज किया जा रहा है। कश्मीर घाटी में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और आतंक लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
श्रीनगर के डलगेट इलाके में 30 अप्रैल को डल झील के किनारे बुलेवर्ड रोड पर 10 से अधिक पर्यटकों समेत करीब 39 लोगों को आवारा कुत्तों ने काट लिया।
डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर के अध्यक्ष डॉ. निसार उल हसन के मुताबिक पिछले 10 साल में घाटी में 58,000 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है। श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में हर साल कुत्ते के काटने के चार से पांच हजार मामले सामने आ रहे हैं।