भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के सांगानेर क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में बुधवार को समझौता होने के बाद अब शांति है और आज इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में आज पूरी तरह शांति बनी हुई है और सभी बाजार खुले हैं तथा कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि शांति के मद्देनजर चौबीस घंटे बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है।
हालांकि उधर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस मामले के विरोध में सभी तहसीलदारों को ज्ञापन देगी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर रात क्षेत्र के शास्त्री नगर में कुछ लोगों ने आदर्श तापड़िया की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। इस मामले को लेकर हिन्दू संगठनों ने बंद का आह्वान भी किया था। बाद में पुलिस और प्रशासन की परिजनों से बातचीत के बाद समझौता हुआ है और मामला शांत हुआ।