जल निगम भर्ती घोटाला मामले में आजम सीबीआई अदालत में हुये पेश

लखनऊ।  लखनऊ के जल निगम में हुए भर्ती घोटाले के मामले में सीतापुर जेल में बंद तत्कालीन कैबिनेट मंत्री आजम खान को बुधवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश मनोज पांडे की अदालत में पेश किया गया जहां आजम खान एवं मामले के अन्य आरोपियों ने अपूर्ण नकले दिए जाने का आरोप लगाया। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए सात जून की तिथि नियत की है।

गुरुवार को मामले की सुनवाई के समय आरोपी आजम खान के अलावा संतोष रस्तोगी, हेमंत कुमार, अजय यादव एवं गिरीश चंद व्यक्तिगत रूप से उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर जयप्रिया स्वप्निल, भवनेश जैन, आफताब खान, कुलदीप सिंह, कुमार विश्वजीत सिंह ,रोमन फर्नांडीस एवं जितेंद्र दीक्षित की ओर से हाजिरी माफी अर्जी दी गई।

आज़म खान पर आरोप है कि उन्होंने सपा सरकार में रहते हुए जल निगम में 122 सहायक अभियंता, 853 अवर अभियंता, 335 लिपिक 32 आशुलिपिकों की भर्ती नियम विरुद्ध करके घोटाला किया था।जिस पर उत्तर प्रदेश शासन ने 13 जुलाई 2017 कको विशेष अनुसंधान दल( एसआईटी) उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा मामले की जांच कराई थी ।

इसके बाद एसआईटी जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद 25 अप्रैल 2018 को एसआईटी के निरीक्षक अटल बिहारी ने आजम खान तत्कालीन अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जल निगम लखनऊ, सैयद आफाक अहमद तत्कालीन ओएसडी ,श्री प्रकाश सिंह तत्कालीन सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश शासन ,प्रेम प्रकाश आशुदानी तत्कालीन प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम, अनिल कुमार खरे तत्कालीन मुख्य अभियंता एवं भर्ती प्रक्रिया में शामिल कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *