भोपाल। मध्यप्रदेश के गुना जिले में बदमाशों के हमले में तीन पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और इस मामले में ऐसी कार्रवाई होगी, जो दूसरे अपराधियों के लिए नजीर बने।
बयान किया जारी कहा :

डॉ मिश्रा ने बयान जारी करते हुए कहा कि आरोन थाना क्षेत्र में 7-8 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया, जिस पर बदमाशों ने गोलीबारी शुरु कर दी। इस घटना में एसआई राजकुमार जाटव, हवलदार नीरज भार्गव और सिपाही संतराम की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान स्वयं घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, ऐसी जो बाकी अपराधियों के लिए नजीर बने। अपराधी कोई भी हो पुलिस से बच के कहीं नहीं जा सकेगा।