पालनपुर। रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षमता और यात्री सुविधाओं में वृद्धि के लिए कई परियोजनाओं का शुक्रवार को उद्घाटन किया। इनमें पश्चिम रेलवे के गुजरात में पालनपुर-उमरदशी, ऊंझा-भांडु मोटीदाउ खंड पर नवनिर्मित सड़क ऊपरी पुलों, पालनपुर स्टेशन पर ट्विन सड़क ऊपरी पुल नंबर एक तथा पालनपुर यार्ड में पैदल सबवे शामिल हैं।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संरक्षा, गति और गतिशीलता को बढ़ाने के लिए दर्शना जरदोश ने पालनपुर-उमरदशी, ऊंझा-भांडु मोटीदाउ खंड में नवनिर्मित सड़क ऊपरी पुलों और पालनपुर स्टेशन पर ट्विन सड़क ऊपरी पुल नंबर एक और अहमदाबाद मंडल के पालनपुर यार्ड में एक पैदल सबवे का आज उद्घाटन किया। अपने संबोधन में केन्द्रीय रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री ने भारतीय रेल के साथ-साथ पश्चिम रेलवे के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा किया और रेलवे द्वारा इस क्षेत्र में लाए जा रहे नए और सकारात्मक परिवर्तनों का स्वागत किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन लोक कल्याणकारी परियोजनाओं से यात्रियों की संरक्षा और सुरक्षा बढ़ेगी और सभी हितधारकों के लिए यात्रा में सुविधा होगी और यह अधिक सुगम होगी।
ठाकुर ने बताया कि नए सड़क ऊपरी पुलों को समपारों (एलसी नं. 170, 206, 208बी) के स्थान पर बनाया गया है, जबकि पालनपुर यार्ड में एक ट्विन आरओबी (नंबर 1) का निर्माण किया गया है। इन सड़क ऊपरी पुलों को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (डीएफसीसीआईएल) और राज्य सरकार (208बी के स्थान पर आरओबी के मामले में) के साथ साझा लागत के आधार पर 148.77 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। इन परियोजनाओं का रेल यातायात की समयपालनता सुनिश्चित करने के साथ-साथ संरक्षा और ट्रेनों की गति बढ़ाने पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। आरओबी वाहनों की आवाजाही के लिए एक सुगम और सुरक्षित विकल्प प्रदान करता है जिससे भीड़भाड़ कम होती है। यह भांडु, विसनगर, जेतल वासना, एस्बीपुरा, पालनपुर आदि के लोगों के लिए राज्य मार्ग के साथ बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। इसके अलावा डीएफएफसीआईएल द्वारा पालनपुर स्टेशन पर 3.5 करोड़ रुपये की लागत से एक नया पैदल सबवे का निर्माण किया गया है। सबवे के दोनों सिरों पर रैंप हैं और यह दिव्यांगजनों सहित पैदल चलने वालों को आसान और सुरक्षित आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा।
जरदोश ने आज ऊंझा रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में तीव्र कनेक्टिविटी के साथ-साथ संरक्षा और सुविधा बढ़ाने से संबंधित विभिन्न इन्फ्रा परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुजरात सरकार के सड़क और भवन, परिवहन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन और तीर्थ विकास मंत्री पूर्णेश मोदी, गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितीनभाई पटेल, सांसदगण शारदाबेन पटेल, भरतसिंहजी डाभी, परबतभाई पटेल, जुगलसिंह लोखंडवाला, दिनेशचंद्र अनावाडीया तथा विधायकगण रमणभाई पटेल, अजमलजी ठाकोर एवं करशनभाई सोलंकी एवं अन्य विशिष्ट अतिथिगण के साथ-साथ पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन और वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी उपस्थित थे।