पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्र में फंसे दो पर्यटकों को सकुशल निकाला गया

नैनीताल।  पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्र में फंसे पीलीभीत उत्तर प्रदेश (उप्र) के दो पर्यटकों को बुधवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और पुलिस द्वार सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, उप्र के पीलीभीत के बीसलपुर तहसील के पुरैनिया रामगुलाम गांव के रहने वाले दो पर्यटक विशाल और संतोष स्वरूप 15 मई को पिथौरागढ़ के खलियाद्वार से मुनस्यारी के खलिया टाप घूमने के लिए गए थे और मौसम खराब होने के चलते रास्ता भटक गये थे। दोनों पर्यटक नामिक की ओर जंगल के बीच चट्टानों में फंस गए।

पर्यटकों के लापता होने कि सूचना मिलने पर मुनस्यारी पुलिस तत्काल हरकत में आयी और थाना प्रभारी श्याम लाल विश्वकर्मा की अगुवाई में एक पुलिस टीम पर्यटकों की तलाश के लिए उच्च हिमालयी क्षेत्र में निकल गयी। पुलिस टीम द्वारा मुनस्यारी तहसील प्रशासन, आपदा प्रबन्धन बल, आईटीबीपी एवं स्थानीय जनता के सहयोग से खलिया टॉप से करीब छह किमी दूर नामिक की तरफ अति दुर्गम चट्टानों के बीच फंसे दोनों पर्यटकों को आज गिरगांव के निकट बिर्थी फॉल लाया गया, जिन्हें बाद में 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र तेजम भिजवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *