सतपाल महाराज ने कहा- गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर आल टेरेन व्हीकल दौड़ते आएंगे नजर, सुशांत राजपूत के नाम से बनेंगे सेल्फी प्वाइंट – Polkhol

सतपाल महाराज ने कहा- गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर आल टेरेन व्हीकल दौड़ते आएंगे नजर, सुशांत राजपूत के नाम से बनेंगे सेल्फी प्वाइंट

रुद्रप्रयाग: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि 16 किमी लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर निकट भविष्य में आल टेरेन व्हीकल (एटीवी) दौड़ते नजर आएंगे। इसके लिए पहले पैदल मार्ग को एटीवी चलाने योग्य बनाया जाएगा। इस संबंध पर्यटन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। शीघ्र इसकी औपचारिकताएं पूरी कर अग्रिम कदम उठाया जाएगा।

शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में पर्यटन मंत्री ने कहा कि चारधाम में केदारनाथ की यात्रा सबसे कठिन है। इसी को ध्यान में रखकर पर्यटन विभाग पैदल मार्ग पर आल टेरेन व्हीकल चलाने की तैयारी कर रहा है। पैदल मार्ग की स्थिति के बारे में उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) लोनिवि शाखा के अधिशासी अभियंता से जानकारी मांगी है। कहा कि एटीवी चलाने के लिए जल्द पैदल मार्ग की स्थिति सुधारी जाएगी। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता हो चुकी है।

महाराज ने कहा कि गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच रोप-वे निर्माण के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। जल्द सभी औपचारिकताएं पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। कहा कि यात्रियों की परेशानियां कम करने के लिए सरकार सभी विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रही है।

सुशांत राजपूत के नाम से बनेंगे सेल्फी प्वाइंट

पर्यटन मंत्री ने बालीवुड अभिनेता रहे सुशांत सिंह राजपूत के नाम से केदारघाटी में विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने के निर्देश पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जिला पर्यटन अधिकारी को हैं।

उन्होंने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने हिंदी फिल्म ‘केदारनाथ’ में मुख्य किरदार निभाया था। जिन-जिन स्थानों पर इस फिल्म की शूटिंग हुई, वहां-वहां सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। ताकि इन स्थानों पर आकर श्रद्धालु फोटो खिंचवाएं। इससे जहां बालीवुड से जुड़े लोग आकर्षित होंगे, वहीं एक बेहतर अभिनेता को भी याद किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *