राष्ट्रपति तीन दिन के प्रवास पर आज आएंगे भोपाल – Polkhol

राष्ट्रपति तीन दिन के प्रवास पर आज आएंगे भोपाल

भोपाल।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मध्यप्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा के तहत आज शाम विशेष विमान से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे।

उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा और अन्य आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोविंद आज शाम साढ़े पांच बजे यहां पहुंचेंगे। विमानतल पर उनकी अगवानी की जाएगी। इसके बाद वे राजभवन पहुंच कर रात्रिविश्राम करेंगे।

सूत्रों के अनुसार कोविंद कल स्थानीय कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में पूर्वान्ह 10 बज कर 50 मिनट से दोपहर 12 बजे तक आरोग्य भारती की ओर से आयोजित ‘वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज द नीड ऑफ ऑवर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रपति कल शाम 5 बजे से 6 बजे तक यहां के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमिपूजन करेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद रविवार सुबह साढ़े आठ बजे भोपाल के राजा भोज विमानतल से विमान द्वारा उज्जैन के लिये प्रस्थान करेंगे। वे उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इंदौर जाएंगे और वहीं से दिल्ली लौट जाएंगे।

राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर यहां राजभवन और आसपास के कार्यक्रम स्थलों के समीप सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है। पुलिस अधिकारियों की देखरेख में अतिरिक्त पुलिस जवान भी तैनात कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *