नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को उत्तराखंड के टनकपुर के दौरे पर आएंगे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से सीधे टनकपुर पहुंचेंगे और गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की ओर योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए पिछले काफी समय से तैयारियां की जा रही हैं। चंपावत विधानसभा के बहुसंख्य मतदाता टनकपुर व बनबसा में निवास करते हैं।

इसलिए जानकारों का मानना है कि पार्टी चुनाव के अंतिम दिनों में योगी आदित्यनाथ की जनसभा के माध्यम से यहाँ के मतदाताओं को रिझाना चाहती है। वैसे भी चुनाव अब औपचारिकता मात्र रह गया है और मुख्यमंत्री धामी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।। ऐसे में पार्टी योगी के माध्यम से मतदाताओं को रिझा कर बड़ी जीत सुनिश्चित करना चाहती हैबड़े अंतर मार्ग अंतर से जीत सुनिश्चित करना चाहती है।
यहां बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए आगामी 31 मई को वोट डाले जाने हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री धामी को प्रत्याशी घोषित किया गया है जबकि कांग्रेस की ओर से निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा गया है। रविवार को यहां चुनाव प्रचार थम जाएगा।