मुंबई। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आम आदमी तक पहुंचने में राज्य एजेंसियों के महती योगदान की सराहना की।
ठाकरे ने मुंबई में सह्याद्री गेस्ट हाउस से विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से बात करते हुए मंगलवार को कहा, “ मैं खुश और संतुष्ट हूं कि इन योजनाओं को प्रशासनिक तंत्र द्वारा राज्य, जिला और तालुका स्तर पर लाभार्थियों तक योजनाबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक पहुंचाया गया है।”
यह कहते हुए कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं में राज्य की भी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य प्रशासन ने इन योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए तालुका और ग्राम स्तर पर काम किया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पांच लाख मकान बनाए गए हैं और इतने ही मकानों का निर्माण इस वर्ष भी वर्तमान में चल रहा है, उन्होंने बताया कि 3,500 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी है इस काम के लिए।
ठाकरे ने कहा कि वर्ष 2022-23 में जल जीवन मिशन ने राज्य के 19 लाख घरों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए 1900 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की है।

इसके अलावा, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत योजना (ग्रामीण और शहरी) और अन्य केंद्र प्रायोजित योजनाओं के कार्यान्वयन में राज्य, जिला और तालुका स्तर के निकायों की सक्रिय भागीदारी के कारण, यह संभव हो पाया है।
इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी लाभार्थियों से बातचीत की और उनसे पूछा कि उन्हें योजना का लाभ कैसे मिला और क्या उन्हें कोई अन्य उम्मीदें हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री दोनों ने कवनई के आनंद पाटिल, सतवई वाड़ी के नामदेव मेधाने और बागलान की मीरा पवार से बातचीत की। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
मुंबई से अभिभावक मंत्री असलम शेख, मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ विधायक देवयानी फरांडे, संभागायुक्त राधाकृष्ण गामे,
जिलाधिकारी गंगाधरन डी, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना बंसोड़, नासिक नगर निगम के अपर आयुक्त सुरेश खाड़े, उप निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर रघुनाथ भोए, जिला सर्जन डॉक्टर अशोक थोराट, जिला स्वास्थ्य अधिकारी कपिल अहेर, उप-जिलाधिकारी नितिन मुंडावरे, नीलेश श्रृंगी, उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र सिंह परदेशी स्वतंत्रता सेनानी के साथ बड़ी संख्या में जिला एवं जिला स्तरीय केंद्र सरकार की 13 विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के नोडल अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित थे।