झुंझुनू। राजस्थान सरकार ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अध्यापको की कमी को देखते हुये इन पदों को गेस्ट फैकल्टी के तौर पर इंग्लिश टीचर से भरने का फैसला लिया है।
शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल के अनुसार पहले तो सरकारी टीचर से ही पद भरे जाएंगे। इसके बाद जो पद खाली रह जाएंगे, उन्हें गेस्ट फैकल्टी से भरा जाएगा। ऐसे टीचर को 20 हजार रुपए दिए जाएंगे।

राज्य सरकार की मंशा है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की इंग्लिश अच्छी करने के लिए आगामी शिक्षा सत्र तक 3,405 स्कूल खोले जाएं। इसके तहत अभी तक 749 स्कूल खुल चुके हैं। पहले चरण में शहरी इलाकों में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए हैं। इसके अलावा 174 स्कूल ब्लॉक स्तर पर खुल चुके हैं। शिक्षा विभाग की कोशिश है कि आगामी शिक्षा सत्र में जुलाई तक 2,656 स्कूल और खोले जाएं। राज्य के कई जिलों में अलग-अलग सब्जेक्ट के टीचर के इंटरव्यू चल रहे हैं। इसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।