पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि यह कहना गलत है कि आगामी मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सिर्फ संकुएलिम के लोगों को ही नौकरी दी गयी है।
मुख्यमंत्री ने शहर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ मुझे सिर्फ मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को नौकरी देने की आदत नहीं है। करीब पांच सौ से ज्यादा लोगों को स्थायी पदों पर भर्ती की गयी है और पांच सौ से ज्यादा लोगों को जल्द ही ऑफर लेटर दिया जायेगा। परनेम के लोगों को भी ऑफर लेटर दिया जायेगा। इसलिए यह कहना गलत है कि सिर्फ संकुएलिम के लोगों ही नौकरी दी गयी है।

मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उत्तरी गोवा जिले के परनेम तालुका के मोपा में बनाया जा रहा है। यह ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है। इस हवाई अड्डे को इस वर्ष अगस्त में पूरा होने की संभावना है।