बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में कथित तौर पर कर चालक से हुई 36 लाख रुपए से अधिक की लूट की घटना में पुलिस ने फरियादी और षड्यंत्रकर्ता दलाल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने आज शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि 36 लाख 50 हजार रुपए की कथित लूट के मामले में धार जिले के डही थाना क्षेत्र के फरियादी कार चालक भगवान बघेल और निसरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के दलाल मनोज पाटीदार को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि भगवान बघेल द्वारा कल रात्रि बड़वानी आकर बताया गया था कि दो अज्ञात नकाबपोश दुपहिया वाहन सवारों ने पीछे से आकर और एक कार चालक ने आगे से आकर उसकी कार को धाबा बावड़ी घाट के सुनसान इलाक़े में रोका और देसी पिस्तौल अड़ाकर व आंख में मिर्ची डाल कर सेंधवा के व्यवसाई विक्की राठौर द्वारा दिये गये रुपए लूट लिए। उन्होंने बताया कि दरअसल दलाल मनोज पाटीदार ने अपने ऊपर कर्ज होने के चलते षड्यंत्र रचा था और ड्राइवर को शामिल कर इसे लूट का स्वरूप देने की कोशिश की थी। यह राशि उसे गुजरात के व्यापारी और किसानों को देनी थी।
एसडीओपी रूपरेखा यादव ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर की गई विवेचना में मौके की तलाशी तथा राहगीरों से पूछताछ किए जाने पर मामला संदिग्ध पाया गया। दरअसल मनोज पाटीदार ने अपने वाहन चालक भगवान को सेंधवा के बायोडीजल तथा अनाज व्यवसाई विक्की राठोर से उक्त राशि किसानों की फसल के एवज में लेने भेजा था। उक्त राशि भगवान ने लेकर धार जिले में आकर मनोज को सौंप दी थी। इसके बाद षड्यंत्र के तहत वाहन चालक ने लूट बता बताकर बड़वानी थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया था।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि विवेचना के दौरान सेंधवा के व्यापारी विक्की राठोर से इतनी बड़ी राशि का स्त्रोत तथा नगदी लेनदेन के बारे में पूछताछ की जाएगी तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भी सूचित किया जाएगा।