हैदराबाद। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) के सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा और प्रशासन) सहित सात लोगों को गुपचुप तरीके से कीमती धातुओं को कबाड़ियों बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने सहायक महाप्रबंधक एस नरसिंह राव के अलावा, निजी कंपनी के दो कबाड़ियों ,तेलंगाना राज्य विशेष सुरक्षा बल (एसएसपीएफ) एक सहायक कमांडेंट और एक कांस्टेबल तथा दो अस्थायी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है ।
सीबीआई ने शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस संबंध में यहां के दो कबाड़ियों और अन्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। विज्ञप्ति में बताया गया कि आरोपियों ने मिधानी कारखाने के अस्थायी कर्मचारियों,कांस्टेबल और अन्य लोगों के साथ मिलीभगत कर कारखाने की कीमती धातुओं को कबाड़ियों के गोदाम तक पहुंचाया। यह भी आरोप है कि कबाड़ियों ने इस काम के लिए इन्हे गैर कानूनी तरीके से धन का लालच दिया।
जांच के दौरान सीबीआई ने उस वाहन को जब्त किया जिसके द्वारा 950 किलो कीमती धातुये कबाड़ियों के गोदाम तक पंहुचायी जा रही है। पकड़े गये सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जायेगा।