दिल्ली। एक्सिस बैंक और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी में मंगलवार को एक को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस (संपर्क रहित) इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड पेश किया।
संयुक्त बयान में बताया गया कि इस कार्ड के माध्यम से पेट्रोल पंपों पर अधिभार में छूट और ईंधन खर्च पर कैशबैक (धन वापस) हासिल किया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को दैनिक लेन-देन पर अन्य अनेक लाभ भी प्रदान करता है, जिनमें प्रमुख हैं- तुरंत इनाम अंक, मूवी टिकटों पर तत्काल छूट और साझीदार रेस्तरां में खान-पान का आनंद उठाना है।
ग्राहकों को शुरुआत में कार्ड जारी होने के पहले 30 दिनों के भीतर सभी प्रकार के ईंधन खर्च पर 250 रुपए तक 100 प्रतिशत कैशबैक के हकदार होंगे। यह 200 रुपए से 5000 रुपए के बीच ईंधन खर्च पर 1 प्रतिशत के अधिभार में छूट और इंडियन ऑयल पेट्रोल-पंप पर ईंधन पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपए के लिए 4 प्रतिशत के इनाम अंक भी प्रदान करेगा।
इंडियन ऑयल के विपणन निदेशक वी सतीश कुमार ने कहा, “ इसके साथ इंडियन ऑयल डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और ठोस कदम उठा रहा है। मुझे विश्वास है कि एक्सिस बैंक और रुपे के साथ यह सहयोग हमारी ग्राहक सेवाओं को और बेहतर और मजबूत करेगा। हमें यकीन है कि हम महानगरों के बाहर, टियर 2-3 शहरों में और उससे आगे नए विकास केंद्रों में पहले से अधिक गहराई से प्रवेश करने में सक्षम होंगे। ”
एक्सिस बैंक के कार्ड और भुगतान के अध्यक्ष और प्रमुख संजीव मोघे ने कहा,“ हम ग्राहकों को उनकी बदलती जरूरतों को पूरा करने और अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए नए और नवाचार उत्पाद पेश करने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। इस प्रयास में, हमें एनपीसीआई के साथ सहयोग करने और अपने क्रेडिट कार्ड नेटवर्क पर रुपे लॉन्च करने की खुशी है। अपनी श्रेणी में सबसे अधिक फायदेमंद क्रेडिट कार्डों में से एक, को-ब्रांडेड कार्ड विशेष लाभ और पुरस्कार प्रदान करेगा जो पूरे भारत में ग्राहकों को पसंद आएगा। ”