कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर की ऐश्वर्या जाधव ने एशिया की अंडर-14 टीम में जगह बनाते हुए इंग्लैंड में एक जुलाई से होने वाली विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता में खेलने का मौका हासिल किया है।
ऐश्वर्या के पिता ने बताया कि उन्हें अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) से आधिकारिक पत्र में इसकी जानकारी मिली है।
ऐश्वर्या के अलावा दो लड़कों एवं एक लड़की को भी दिल्ली की विश्व जूनियर टेनिस प्रतियोगिता से चुना गया है।
जापान के अजुना इचिओका, कज़ाकस्तान के ज़ंगर नुरलानुली और कोरिया की सी हुक चो को भी प्रतियोगिता के लिये चुना गया है।
ऐश्वर्या एकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता के अंडर-14 ग्रुप में चुना गया है।
वह कोल्हापुर जिला लॉन टेनिस संघ की खिलाड़ी हैं। उनके माता-पिता के पास जैसे ही एआईटीए का पत्र पहुंचा, उन्होंने कोल्हापुर के ‘मेरी वेदर प्ले ग्राउंड’ में मिठाइयां बांटी।
एआईटीए ने दो महीने पहले अंडर-14 आयु वर्ग में आईटीएफ विश्व बालिका टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में, ऐश्वर्या ने चार मैच जीतकर और कोरिया के खिलाड़ी को भी हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी, लेकिन वह फाइनल में नहीं खेल सकी थीं।