भाजपा ने चुनाव आयोग से राज्यसभा चुनाव निरस्त करने की मांग की – Polkhol

भाजपा ने चुनाव आयोग से राज्यसभा चुनाव निरस्त करने की मांग की

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरियाणा एवं महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में गड़बड़ियों की शिकायत को लेकर आज शाम यहां चुनाव आयोग का दरवाज़ा खटखटाया और गोपनीयता भंग होने के आधार पर चुनाव को निरस्त करने की मांग की।

केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी,  गजेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ. जितेन्द्र सिंह और अर्जुन राम मेघवाल ने यहां निर्वाचन आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार एवं दोनों चुनाव आयुक्तों से भेंट करके उन्हें एक ज्ञापन में दोनों राज्यों में राज्यसभा चुनाव में हुए घटनाक्रम की जानकारी दी।

नक़वी ने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र एवं हरियाणा में राज्यसभा चुनावों को लेकर आज भारत के निर्वाचन आयोग से मुलाकात की। हमारी पार्टी ने इन राज्यों को लेकर शिकायतें दर्ज करायीं हैं। हमने यह भी कहा है कि इस चुनाव को निरस्त घोषित किया जाना चाहिए क्योंकि मतदान में गोपनीयता के नियम तोड़े गये हैं।

हरियाणा में राज्यसभा चुनावों में भाजपा जेजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर चुनाव आचार संहिता 1961 के अनुसार वोटों की गोपनीयता भंग करने के आरोप में कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी एवं बी बी बत्रा के वोटों को रद्द करने की मांग की है। जबकि हरियाणा से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन ने भी आयोग को पत्र लिख कर श्री शर्मा की मांग को खारिज करके परिणाम तुरंत घाेषित करने की मांग की। फिलहाल हरियाणा में मतगणना रुकी हुई है।

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के लौटते ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन बंसल के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयोग से मिलने पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *