ऋषिकेश/देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जनपद अंतर्गत, ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में आगामी 21 जून को ‘मानवता के लिये योग’ थीम पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 मनाया जायेगा।
यह जानकारी परमार्थ के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने शुक्रवार को अपने 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के अंतिम दिन संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि 21 जून को भारत सहित पूरा विश्व आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है, जो कि ’मानवता के लिए योग’ विषय के साथ मनाया जाएगा। देवभूमि उत्तराखंड का आफिशियल अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2022 का समारोह ‘परमार्थ निकेतन’ में मनाया जायेगा। जिसमें सभी पत्रकार बंधु, योग प्रेमी और योग जिज्ञासु सपरिवार आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि आज परमार्थ गंगा तट पर नदियों को प्रदूषण मुक्त करने तथा अविरल व निर्मल बनाये रखने हेतु जनजागरूकता के लिये बंगाल से आये कलाकारों ने ‘रिवर डांस’ के माध्यम से संदेश दिया कि नदियाँ कल-कल छल-छल करती नृत्य करती रहे। उन्होंने सभी को नदियों को प्रदूषण और प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प कराया।
स्वामी चिदानन्द ने बताया कि परमार्थ गंगा तट पर 16 मई से चल रही मासिक मानस कथा की पूर्णाहुति 14 जून को होगी। यह कथा मानस कथाकार संत मुरलीधर के श्रीमुख से हो रही है। उन्होंने पत्रकारों के सम्बंध में कहा कि पत्रकार समाज और राष्ट्र के पैरोकार और पहरेदार है इसलिये अपने लेखों, तथ्यों और आंकड़ों में प्रामाणिकता और प्रासंगिकता रखे। दूसरी बात, आज पूरे विश्व को ’पीस पत्रकारिता’ की जरूरत है, जो आवाज़, तथ्य और लेखनी हमें पीसेज़ में विभक्त करें उससे हम दूर रहें। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में नैतिक सिद्धान्तों, बौद्धिक संपदा, ज्ञान, कौशल, एथ्क्सि और विशिष्ट मानकों का होना नितांत आवश्यक है। उन्होंने सभी को जल स्रोतों, नदियों और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प कराया।