दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी सहित देश भर में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नए मामलों के सामने आने के बीच दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल के चिकित्सा निदेशक (एमडी) सुभाष गिरी ने आश्वस्त किया कि इससे चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि सभी पात्रों में से अधिकांश को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है और इसलिए चौथी लहर की संभावना को कमतर आंका जा रहा है।
डॉ गिरी ने हालांकि कोविड प्रोटोकॉल को बनाए रखने पर जोर दिया और लोगों से सभी आवश्यक सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से स्वच्छता बनाए रखना, सुरक्षित दूरी बनाए रखना, मास्क का निरंतर उपयोग करने की अपील की है।
डॉ. गिरी ने यूनीवार्ता से विशेष साक्षात्कार में कहा, “वर्तमान में कोविड के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन, राहत की बात यह है कि मामलों की गंभीरता कम है। चिंता करने की कोई बात नहीं है। हमें मास्क पहनने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने सहित सभी सावधानियां बरतनी होंगी।”
चिकित्सा निदेशक ने कहा, “मैं दूसरी लहर की तरह वर्तमान में किसी भी गंभीर लहर की उम्मीद नहीं कर रहा हूँ। अब ज्यादातर लोगों का टीकाकरण हो चुका है और कई लोग संक्रमित भी हो गए हैं। जिन लोगों को टीका लगाया गया है, उनमें इसका खतरा कम होगा।”
डॉ गिरी ने कहा, “बूस्टर डोज से इम्युनिटी और भी बढ़ जाती है। प्रोटोकॉल के अनुसार यदि टीकाकरण पूरा कर लिया जाता है, तो इसका प्रभाव कम होगा और कभी-कभी इस पर लोगों का ध्यान भी नहीं जाएगा।” उन्होंने पात्र लोगों से आग्रह किया कि जल्द से जल्द टीका लगाएं।
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड संख्या में वृद्धि के मद्देनजर अस्पताल में की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जीटीबीएच अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने स्पष्ट रूप से कहा, “हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, हालांकि मुझे चौथी लहर आने की आएगी इसकी कोई उम्मीद नहीं है। हम बुनियादी ढांचे के साथ तैयार हैं।”
सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 655 नए मामले सामने आए और इस महामारी से दो मरीजों की मौत हो गयी था। राजधानी में संक्रमण दर 3.11 फीसदी है।
डॉ गिरी ने कहा, “वर्तमान में, हमने केवल कोविड देखभाल के उद्देश्य से लगभग 400 बिस्तर रखे हैं। जरूरत पड़ने पर हम इसे कोविड मरीजों के लिए 1,500 बिस्तर तक बढ़ा सकते हैं। दूसरी और जहां तक वेंटिलेटर, मॉनिटर और अन्य उपकरणों का सवाल है, हमारे पास उनकी संख्या पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि अभी तक केवल पांच बिस्तरों पर कोरोना के मरीज हैं।”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,329 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 10 मरीजों की मौत हो गयी है।