मोदी सरकार की केन्द्रीय एजेंसियों के जरिए विपक्षी आवाज को दबाने की कोशिश- भूपेश – Polkhol

मोदी सरकार की केन्द्रीय एजेंसियों के जरिए विपक्षी आवाज को दबाने की कोशिश- भूपेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर केन्द्रीय एजेन्सियों के माध्यम से विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ उसकी राजनीतिक प्रतिशोध की हर कार्रवाई का विरोध करेंगी।

बघेल ने आज दिल्ली रवाना होने से पूर्व स्थानीय माना विमानतल पर तथा नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए ईडी की कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताया।उन्होने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कांग्रेस की राष्ट्रीय नेतृत्व को परेशान कर रही है। उनके ऊपर झूठे केस लगाकर फंसाया जा रहा है। नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस नेतृत्व को जारी समन के खिलाफ नई दिल्ली में सत्याग्रह मार्च में श्री बघेल भी सड़क पर उतरे।

उन्होने ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च करते हुये कहा कि कितनी भी दिल्ली पुलिस बैरिकेटिंग कर ले, कितना भी प्रयास कर ले, लेकिन सत्य को जीत होगी। उन्होंने कहा कि कानून का राज कहां है? यहाँ तो तानाशाही हो रही है। केंद्र सरकार ईडी, आईबी, सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्षियों के आवाज को दबाना चाहती है। जिसका कांग्रेस विरोध करती है।

बघेल ने कहा कि संकट में फंसे नेशनल हेराल्ड को उबारने के लिए काँग्रेस पार्टी ने अलग-अलग समय में 90 करोड़ का ऋण दिया था। किसी भी राजनीतिक दल द्वारा ऋण देना भारत में किसी भी कानून के तहत एक आपराधिक कृत्य नहीं है। फिर, कांग्रेस पार्टी की तरफ से एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को कुल 90 करोड़ रुपये का ऋण देना कैसे एक आपराधिक कृत्य माना जा सकता है?

उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई एफआईआर नहीं है। एक शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। 2015 में केस बंद भी कर दिया गया था। क्लोजर रिपोर्ट को साल 2018-19 में री-ओपन किया गया और अब समन जारी किया जा रहा है।श्री बघेल ने कहा सेंट्रल एजेंसीज के माध्यम से विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है। हम दबने वाले नहीं हैं।पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी जब ईडी के सामने पेश होंगी तब इससे बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *