अग्निपथ योजना भारतीय सैन्य इतिहास में जोड़ेगी सुनहरा अध्याय: योगी – Polkhol

अग्निपथ योजना भारतीय सैन्य इतिहास में जोड़ेगी सुनहरा अध्याय: योगी

लखनऊ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘अग्निपथ योजना’ को मंजूरी दिये जाने का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह योजना सशस्त्र बलों के सामर्थ्य में वृद्धि करेगी जो देश की सुरक्षा को और मजबूती प्रदान करेगा।

उन्होंने ‘अग्निपथ योजना’ के लिए प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना भारतीय सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय का सृजन करेगी।

गौरतलब है कि ‘अग्निपथ योजना’ का लक्ष्य सशस्त्र बलों को आधुनिक तकनीक से युक्त युवा शक्ति से जोड़ना है। इन युवाओं को अग्निवीर की संज्ञा दी गयी है। अग्निपथ योजना के माध्यम से युवाओं को देश की सेवा करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का अनूठा अवसर प्राप्त होगा। इस वर्ष 46,000 अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। अग्निवीर बढ़ते भारत की बढ़ती आकांक्षाओं के अनुरूप राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सकेंगे। राष्ट्र सेवा की अवधि के दौरान अग्निवीरों को विभिन्न सैन्य कौशल और अनुभवों की प्राप्ति होगी तथा उनके अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, साहस एवं शारीरिक फिटनेस में वृद्धि होगी।

अग्निपथ योजना के माध्यम से सभ्य समाज में सैन्य लोकाचार के साथ अनुशासित और कुशल युवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। सशस्त्र बलों में युवा और अनुभवी कर्मियों के बीच एक अच्छा संतुलन सुनिश्चित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *