दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने के बीच सक्रिय मामलों की संख्या 58,215 तक पहुंच गई है, जिनमें पिछले 24 घंटे में 4578 का इजाफा हुआ है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 1521942 टीके दिये जा चुके हैं। इनमें बीते 24 घंटे में दिए टीकों का आंकड़ा भी शामिल है, जो 195.67 करोड़ है।
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोविड से ग्रसित 7624 मरीज ठीक हुये हैं। इसी के साथ अभी तक कुल 42674712 मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं।देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों का सिलसिला भी जारी रहा। इस दौरान महामारी की चपेट में आकर 11 मरीजों ने दम तोड़ा है। जिसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या पांच लाख 524803 तक पहुंच गई है।
इन नये आंकड़ों के साथ देश में दैनिक संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत, स्वस्थ होने वालों की दर 98.65 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।देश में पिछले 24 घंटे में 5,19,419 कोविड परीक्षण किये गये हैं। अब तक कुल 85.63 करोड़ कोविड परीक्षण किये जा चुके हैं।महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 994 बढ़कर 19261 हो गयी है जबकि 3028 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7752304 तक पहुंच गया है और मृतकों का आंकड़ा 147877 पर स्थिर है।
केरल में कोरोना वायरस के 1677 सक्रिय मामले बढ़कर 17955 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 1808 बढ़कर 6498088 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 69845 है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 115 बढ़कर 3997 हो गयी है जबकि532 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3913885 तक पहुंच गया है।मृतकों का आंकड़ा 40109 है।
दिल्ली में सक्रिय मामले 466 बढ़कर 3643 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 909 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1886039 तक पहुंच गई। अभी तक इस महामारी से 26223 लोगों की मौत हो चुकी है।