जींद। हरियाणा में जींद जिले के जुलाना में अग्रिपथ योजना के विरोध में युवाओं ने जींद-रोहतक मार्ग को साढ़े पांच घंटे जाम लगाए रखा।
पूर्वाह्न नौ बजे ही युवा जुलाना में जींद रोहतक मार्ग पर सोनिया इंटरनेशनल पर जुटने शुरू हो गए थे और जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और युवाओं को शांतिपूर्वक आंदोलन करने के निर्देश दिए। युवाओं ने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया। युवाओं ने कहा कि सरकार अग्रिपथ जैसी योजना युवाओं पर थौंप कर उनके हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है।
केंद्र सरकार द्वारा लाई जा रही अग्रिपथ योजना के विरोध में शनिवार को दूसरे दिन भी युवा सड़कों पर उतरे और रोष व्यक्त किया। हरियाणा के जींद जिला के खंड जुलाना में युवाओं ने योजना को तुरंत प्रभाव से वापस लिए जाने की मांग को लेकर जींद-रोहतक मार्ग के बीचोंबीच बैठ गए और जाम लगा दिया। इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जाम लगने की सूचना मिलते ही डीएसपी जितेंद्र और जुलाना थाना प्रभारी समरजीत पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और युवाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन युवाओं ने साफ चेताया कि कि जब तक इस योजना को वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। बाद में गणमान्य लोगों के कहने पर युवाओं ने जाम खोल दिया। लगभग साढ़े पांच घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अग्रिपथ योजना के विरोध में युवा जुलाना में एकत्रित हुए और जींद-रोहतक मार्ग के बीचोंबीच बैठ जाम लगा दिया। युवाओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण खत्म हो चुका है और अभी तक भी सेना में भर्ती प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है। जो युवा पिछले तीन-तीन वर्षोंं से तैयारी कर रहे हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं अब अग्निपथ योजना लाकर इन युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। युवाओं ने चेताया कि इस योजना को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए।
युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि तुरंत प्रभाव से इस योजना को वापस लिया जाए। साढ़े पांच घंटे तक जाम लगाने के बाद युवाओं ने डीएसपी जितेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा और जाम को खोल दिया।